DHAMTARI-राज्योत्सव व दीपावली मे अंन्धेरा से डूबा रहा आधा शहर,शहर को झूठी जगमगाने के वाहवाही की खुली पोल -नरेंद्र रोहरा.. - DNA

NEWS UPDATE

सोमवार, 1 नवंबर 2021

DHAMTARI-राज्योत्सव व दीपावली मे अंन्धेरा से डूबा रहा आधा शहर,शहर को झूठी जगमगाने के वाहवाही की खुली पोल -नरेंद्र रोहरा..

 *राज्योत्सव व दीपावली मे अंन्धेरा से डूबा रहा आधा शहर*

*शहर को झूठी जगमगाने के वहवाही की खुली पोल -नरेंद्र रोहरा*

*बुनियादी सुविधाओं के लिए फिसड्डी हो गई निगम प्रशासन-विजय मोटवानी*

*धमतरी*- नवंबर माह के प्रथम दिवस जहां पूरा छत्तीसगढ़ राज्य उत्सव के रूप में मना रहा था तथा धनतेरस के एक दिवस पूर्व शहर में रोशनी की दरकार ऐसे में शहर का आधा भाग की स्ट्रीट लाइट बंद हो जाने से अंधेरे में डूबा रहा जिससे दिवाली खरीददारी के लिए निकलने वाले लोगो अपने में असहज महसूस करने लगे थे मकई चौक से सोरिद की ओर तथा रामसागर पारा बनिया पारा रिसाई पारा वाह गौरव पथ का कई भाग की लाइट बंद थी जिस पर भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों ने रोष व्यक्त करते हुए निगम प्रशासन को इसके लिए जवाब देंह ठहरायाहै नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा ने कहा है की कुछ दिन पूर्व महापौर द्वारा शहर को जगमग करने की बात कहीं गई थी जिसकी पूरी पोल आज राज्य उत्सव के अवसर पर खुल गई है शहर में रोशनी के जगह अंधेरा व्याप्त है श्री रोहरा ने धनतेरस के अवसर पर संपूर्ण निगम क्षेत्र की डिस्ट्रिक्ट लाइट व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग निगम प्रशासन से की है दूसरी ओर आमापारा वार्ड के पार्षद तथा भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी ने कहा है कि नगर निगम का दायित्व है कि लोगों को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करें दीपावली जैसे हिंदुओं के महापर्व में बिजली की व्यवस्था प्रथम व अनिवार्य दायित्व है जिसे भी निभाने में निगम प्रशासन फिसड्डी साबित हो रही है यदि वे उक्त सुविधा आम जनमानस को मुहैया नहीं करा पाती है तो विपक्ष को बता दें हम हर संभव सहयोग प्रदान करने के लिए तैयार हैं




     शहर में व्याप्त अंधेरे पर रोष व्यक्त कर विद्युत व्यवस्था को अविलंब हल करने की मांग करने वालों में राजेंद्र शर्मा विजय मोटवानी दीपक गजेंद्र श्यामलाल नेताम  अज्जू  देशलहरे धनीराम सोनकर मिथिलेश सिन्हा ईश्वर सोनकर  हेमंत बंजारे ,प्राची सोनी सरिता आसाई श्यामा साहू सुशीला तिवारी ,रश्मि  दिवेदी ,नीलू डागा,ईश्वर सोनकर ,रितेश नेताम,प्रकाश सिन्हा, बिसन शामिल है

Pages