रायपुर:- दिवाली के बाद भी जुआ खेलने की खुमारी जुआरियो पर इस कदर छाई हुई है कि मौका मिलते ही जुआरियो ने राइस मिल पर मजमा लिया और शुरू कर दिया 52 पत्तियों का खेल, पुलिस को जुआ खेलने की खबर जैसे ही मिली उन्होंने दबिश देकर 14 जुआरियों को गिरफ्तार किया साथ ही साथ ₹450800 भी जब्त किए।
रायपुर में जुआ सट्टा पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने पुलिस अधिकारियों को कार्य योजना तैयार कर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं इस कड़ी में रविवार को नेवरा पुलिस ने राइस मिल में दबिश देकर 14 जुआरियों को गिरफ्तार किया साथ ही साथ नगद और ताश पत्ती भी बरामद की जुआरियों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट अपराध पंजीबद्ध किया गया है
गिरफ्तार किये गए अपराधियों में अधिकांश नेवरा निवासी है इनमें मनीष सोनी पिता बनवारी लाल सोनी, अनिल गांधी पिता स्वर्गीय लक्ष्मीनारायण गांधी, रोशन शर्मा पिता संतोष शर्मा, जितेंद्र अग्रवाल पिता स्वर्गीय फूलचंद अग्रवाल, अमित अग्रवाल पिता सुरेश अग्रवाल, संजय पिता गिरधारी लाल, राजू राठी पिता राजकुमार राठी, निखिल जैन पिता नरेंद्र कुमार, दिनेश गुप्ता पिता स्वर्गीय चंदूलाल गुप्ता, सुशील अग्रवाल पिता स्वर्गीय किशनलाल, अरुण अग्रवाल पिता स्वर्गीय बसंत लाल अग्रवाल के अलावा तिल्दा निवासी खिलेश्वर पिता देवदास, मोंटी बजाज पिता राजेश बजाज और रायपुर निवासी राजू अग्रवाल पिता सीताराम अग्रवाल को गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध किया गया है