-->

DNA UPDATE

DHAMTARI-जनसमस्याओं के लिये सायकल यात्रा पर निकले पार्षदो का किया गया सम्मान,जनहित के संघर्षशील जागरूकता को नही रोक पायेगी सरकार-विजय मोटवानी...


धमतरी -: शासकीय कर्मचारी की विभिन्न समस्याओं के निराकरण तथा जगदलपुर नगर निगम क्षेत्र में व्याप्त जन समस्याओं को लेकर साइकिल यात्रा पर निकले जवाहर नगर वार्ड क्रमांक 24 के पार्षद धन सिंह नायक का स्वागत शास्त्री चौक में नगर निगम के पार्षदों द्वारा किया गया गौरतलब है कि पार्षद धन सिंह नायक महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर नगर निगम जगदलपुर के सड़क नाली बिजली सहित बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति निगम में भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों के साथ हो रहे भेदभाव के लिए मुख्यमंत्री निवास के समक्ष धरना पर भी बैठने की तैयारी की है स्वागत के पश्चात श्री नायक ने कहा कि लोकतांत्रिक पद्धति से जनसमस्याओं को उठाना उनकी पहली प्राथमिकता है और वह अपने इस कर्तव्य का निर्वहन हर संभव तरीके से करते रहेंगे वहीं भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष तथा आमापारा वार्ड के पार्षद विजय मोटवानी ने कहा है कि जनहित के लिए जारी सकारात्मक संघर्ष को सरकार नहीं रोक पाएगी भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता आम जनमानस के लिए समर्पित होकर उनके हित की लड़ाई के लिए हमेशा आगे आकर लड़ने के लिए मानसिक व शारीरिक रूप से तैयार है।



      स्वागत करने वाले पार्षदो मे नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा महेंद्र पंडित दीपक गजेंद्र विजय मोटवानी पार्षद श्यामा साहू श्यामलाल मिथिलेश बिशन निषाद अज्जू दिसलारे सरपंच रिंकू सेन गुलाब वाधवानी निखिल नाग गोविंदा सोनी पुरुषोत्तम कोसरिया सरवन सेन उपस्थित रहे