धमतरी :: धमतरी जिले में धान खरीदी केन्द्रों की संख्या 89 से बढ़कर 96 हो गई है। छत्तीसगढ़ शासन की खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम, उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस खरीफ विपणन वर्ष में सात नए धान खरीदी केन्द्र खोलने की अनुमति दी गई है। इसमें धमतरी विकासखण्ड में तीन, नगरी विकासखण्ड में दो, कुरूद और मगरलोड विकासखण्ड में एक-एक धान खरीदी केन्द्र शामिल हैं।
खाद्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक धमतरी के पोटियाडीह, लीलर और झूरानवागांव, नगरी के सियारीनाला, दुगली, कुरूद के पचपेड़ी और मगरलोड के मूलगांव में यह खरीदी केन्द्र खोले जाएंगे। कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने नए धान खरीदी केन्द्र खोलने से पहले आवश्यक तैयारियां कर लेने के निर्देश खाद्य एवं संबंधित विभाग को दिए हैं, जिससे किसानों को सुविधा हो।
खाद्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक धमतरी के पोटियाडीह, लीलर और झूरानवागांव, नगरी के सियारीनाला, दुगली, कुरूद के पचपेड़ी और मगरलोड के मूलगांव में यह खरीदी केन्द्र खोले जाएंगे। कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने नए धान खरीदी केन्द्र खोलने से पहले आवश्यक तैयारियां कर लेने के निर्देश खाद्य एवं संबंधित विभाग को दिए हैं, जिससे किसानों को सुविधा हो।