-->

DNA UPDATE

DHAMTARI-साहू समाज परिक्षेत्र भिडा़वर के नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह विधायक रंजना साहू के आतिथ्य में हुआ संपन्न, विधायक ने सत्य व निष्ठा के साथ कार्य करने की दिलाई शपथ...

 


धमतरी- धमतरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भिड़ावर में नवनियुक्त साहू समाज परिक्षेत्र भिडा़वर के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम सभी अतिथियों एवं सामाजिक बंधुओं के द्वारा मां कर्मा की पुजा अर्चना किया गया। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने सत्य निष्ठा के साथ समाज के लिए कार्य करने की शपथ दिलाई। शपथ समारोह के पुर्व अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया गया। इस अवसर पर विधायक रंजना साहू ने कहा कि निष्छल भावना से किसी से भी राग द्वेष किये बिना समाज कि सेवा समर्पण भाव से करें, जिससे समाज के सभी कार्य निपुणता के साथ पुर्ण होगा और समाज का नाम गौरवान्वित होगा। समाज के नियमों का पालन कर संगठित रखने का प्रयास सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारि करें, पदाधिकारि समर्पन भावना से करें समाज कि सेवा कर समाज को नई ऊंचाई पर ले जाकर गौरवान्वित करे। जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दिये और समाज के नियमों का पालन कर समाज में युवा वर्ग को शिक्षा कि ओर आगे बढ़ाते हुए सहयोग परस्पर देते रहने कि बात कही। भिडावर परिक्षेत्र अध्यक्ष रामकिशुन साहू, उपाध्यक्ष चैनसिंग साहू, महिला उपाध्यक्ष नीलम साहू, संरक्षक लीलाराम साहू, कोषाध्यक्ष तुलाराम साहू, सचिव अनुप साहू, सहसचिव रामनारायण साहू, अंकेक्षक संतराम साहू को सभी समाजिक बंधुओं द्वारा पदाधिकारि नियुक्त किया गया। 





इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा सदस्य ममता सिन्हा, जनपद सदस्य शैलेश मंडावी, मंडल महामंत्री चंद्रहास , मंडल उपाध्यक्ष अहमद खान, सरपंच सत्यवती सिन्हा एवं सामाजिक बंधु जन उपस्थित रहे।