धमतरी- छत्तीसगढ़ की प्राचीन धरोहर संस्कृति से समाहित महानदी घाट में विराजमान डोंगेस्वर धाम देवपुर में लाखों के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन विधायक की अनुपस्थिति में प्रतिनिधि के रूप में डीपेंद्र साहू एवं जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू, मंडल अध्यक्ष हेमंत चंद्राकर की उपस्थिति में संपन्न हुआ। जनपद विकास निधि से हाई स्कूल में ओपन जिम निर्माण कार्य, सोलर हाई मास्ट लाइट एवं विधायक की अनुशंसा से स्वीकृत मेला मैदान में सोलर हाई मास्ट लाइट का भूमि पूजन किया गया। डीपेंद्र साहू ने अतिथि उद्बोधन में कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में अब सभी छात्र और छात्राएं आगे बढ़कर धमतरी जिले का नाम रोशन कर रहे हैं, आज की हमारी युवा शक्ति स्कूल जीवन में ही विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ कर नए कीर्तिमान हासिल कर रहे है। स्कूल मैदान में ओपन जिम निर्माण हो जाने से छात्र छात्राओं को स्वास्थ्य सुविधा एवं शारीरिक दक्षता में सहयोगी होगा, आज भागदौड़ भरी इस जीवन में कुछ पल अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होकर व्यायाम करना अति आवश्यक है जिससे हमारा शरीर स्वास्थ्य एवं तंदुरुस्त रहेगा।जनपद उपाध्यक्ष ने कहा कि डोंगेंश्वर धाम में लाखों के निर्माण कार्य का पूजन हो रहा है उन सभी कार्यों को संभाल कर रखना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है, यह सिर्फ एक अकेले मात्र के लिए नहीं है, बल्कि सर्वे भवन्तु सुखिना के दृष्टिकोण से निर्माण किया जा रहा है। मंडल अध्यक्ष हेमंत चंद्राकर ने निर्माण कार्यों के लिए ग्राम वासियों को बधाई दिए। इस अवसर पर जयप्रकाश साहू, प्यारेलाल साहू, गिरधारी साहू, गजानंद साहू, जीवराखन, के पी साहू, अमर सिंग पटेल उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथियों का आभार सरपंच चेतन यदु ने किया।