-->

DNA UPDATE

NEWS-विभिन्न मांगों को लेकर नगरीय प्रशासन मंत्री से मिली विधायक


 धमतरी- नगर एवं शहरी क्षेत्र में विभिन्न समस्याएं लगातार उत्पन्न हो रही है, जिसको देखते हुए क्षेत्र जनप्रतिनिधि एवं नगरवासी विधायक रंजना साहू से मिलने पहुंचे, जिसमें नगर पंचायत आममी में नियुक्त लेखापाल का अन्यत्र स्थानांतरण एवं उप अभियंता की नवीन पदस्थापना के उपरांत आज पर्यंत तक पदभार ग्रहण नहीं लेने के कारण विकास कार्यों तथा जन हितैषी योजनाओं का क्रियान्वयन एवं निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है, कार्य संपादन में होने वाली समस्याओं एवं परिस्थितियों से विधायक रंजना डीपेंद्र साहू को मुलाकात कर अवगत कराई, जिस पर विधायक ने माननीय मंत्री शिव डहरिया जी से मुलाकात कर पत्र के माध्यम से लेखापाल के रिक्त पद पर अति शीघ्र नियुक्ति करने एवं उपअभियंता कि पदस्थापना जल्द से जल्द करने की मांग की है। साथ ही मंत्री महोदय जी से 14 वें वित्त राशि की प्रशासकीय स्वीकृति जारी करने एवं 15 वित्त की तकनीकी स्वीकृति की जारी करने कि मांग के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा किए। जिसपर माननीय मंत्री जी द्वारा जल्द से जल्द कार्यों के संपादन हेतु राशि जारी करने एवं नियुक्ति करने का आश्वासन दिए