PETROL DIESEL RATE DECREASE:- केंद्र सरकार ने दिवाली पर देशवासियों को दिया तोहफा, पेट्रोल और डीजल होगा सस्ता - DNA

NEWS UPDATE

बुधवार, 3 नवंबर 2021

PETROL DIESEL RATE DECREASE:- केंद्र सरकार ने दिवाली पर देशवासियों को दिया तोहफा, पेट्रोल और डीजल होगा सस्ता

नई दिल्ली:-  देश में पेट्रोल की दरें 110 के करीब पहुंच चुकी हैं और डीजल भी 100 रुपये प्रति लीटर के आसपास है।  इससे पहले पेट्रोल की कीमत में लगातार 7 दिनों से और डीजल की कीमत में लगातार 6 दिनों से 35-35 पैसे की बढ़ोतरी हो रही थी। सरकारी तेल कंपनियों ने मंगलवार को भी पेट्रोल के दाम में 35 पैसे की बढ़ोतरी की थी जबकि डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया था। दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल प्रति लीटर 110.04 रुपये और डीजल की कीमत 98.42 रुपये प्रति लीटर थी। जिससे आम नागरिकों को महंगाई का सामना करना पड़ रहा है इन सभी बातों को ध्यान में रखकर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।
केन्द्र सरकार ने दिवाली के मौके पर देश के लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने का ऐलान किया है। पेट्रोल पर प्रति लीटर 5 रुपये और डीजल पर प्रति लीटर 10 रुपये की राहत दी गई है। नई दरें कल से लागू हो जाएंगी। सरकारी सूत्रों के मुताबिक पेट्रोल पर डीजल पर एक्साइज ड्यूटी के मुकाबले दोगुनी कमी की गई है। इसका फायदा आने वाली रबी सीजन में किसानों को होगा। सरकार ने इसके साथ ही राज्य सरकारों से पेट्रोल-डीजल पर वैट में कमी करने की अपील की है ताकि आम जनता को इसका फायदा मिल सके। दरअसल, पेट्रोल और डीजल की दरों में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है। पेट्रोल के साथ ही डीजल की बढ़ती कीमत की वजह से माल भाड़ा भी बढ़ रहा है और इस तरह हर एक वस्तु महंगी होती जा रही है। सरकार के इस फैसले से आम लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।


Pages