Kanpur: यूपी के कानपुर में जीका वायरस ने कहर बरपाया है, यूपी के इस शहर में इस वायरस के कुल 89 मामले हो गए हैं. 10 नए और मामले सामने आए हैं. इससे पहले शनिवार को कानपुर के पड़ोसी कन्नौज में भी जिले का पहला मामला सामने आया था.इस वायरस ने शहर में तांडव मचाकर रख दिया है. कानपुर में जीका वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना संकट से निपटने के बाद इस वायरस ने सबसे ज्यादा टेंशन बढ़ाई है. जीका वायरस के कानपुर में कुल मिलाकर 89 मामले सामने आ चुके हैं
इससे पहले शनिवार को कन्नौज में भी पहला जीका वायरस का केस सामाने आया था. पीड़ित की उम्र 45 साल थी. जिसमें जीका वायरस होने की पुष्टि हुई थी, वह शख्स कानपुर के शिवराजपुर स्थित कासामऊ गांव में रुका था.
उसका सैंपल 3 नवंबर को भेजा गया था, जिसमें उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव निकली. जीका वायरस के लक्षणों की बात की जाये तो वैसे इसके लक्षण डेंगू जैसे ही होते हैं जैसे बुखार का आना, शरीर पर चकत्ते पड़ जाना और जोड़ों में दर्द का होना.