-->

DNA UPDATE

Zydus Cadila- सुईरहित वैक्सीन जायडस कैडिला की कीमत तय,एक डोज़ की कीमत 265 रुपये।

Zydus Cadila: अहमदाबाद की दवा कंपनी जायडस कैडिला की कोरोना रोधी वैक्सीन की कीमत तय हो गई है। इसकी एक डोज 265 रुपये में मिलेगी। यह सुई रहित वैक्सीन है और इसे लगाने के लिए विशेष प्रकार के एप्लीकेटर "फार्मा जेट" की जरूरत पड़ेगी, जिसकी कीमत 93 रुपये होगी। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। शेयर बाजार को दी गई सूचना में जायडस के प्रबंध निदेशक शर्विल पटेल ने कहा कि यह सुई रहित वैक्सीन है यानी अब तक लगाई जा रही वैक्सीन की तरह से इसे देने के लिए सुई की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे जो लोग सुई से डरते हैं वो भी बिना किसी डर के इसे आसानी से लगवा सकते हैं। पटेल ने इसके बाजार में आने से टीकाकरण की रफ्तार तेज होने की उम्मीद जताई। कंपनी ने कहा है कि एप्लीकेटर समेत तीन डोज की वैक्सीन की कीमत 1,074 पड़ेगी। सरकार ने कंपनी को एक करोड़ डोज खरीद का आर्डर दिया है। यह वैक्सीन 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों और वयस्कों को लगाई जाएगी। देश में 12 से 18 साल के बच्चों के लिए यह पहली कोरोना रोधी वैक्सीन है। भारत के दवा नियामक ने अगस्त में इसके इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी थी।