-->

DNA UPDATE

NEWS-शासकीय कर्मचारी साख सहकारी समिति मर्यादित धमतरी का आम सभा एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।

धमतरी -- शासकीय कर्मचारी साख समिति मर्यादित पंजीयन क्रमांक 4 धमतरी की आमसभा एवं सम्मान समारोह का आयोजन आयोजित की गई थी जिसमें प्रथम सोपान समय 12:00 से 2:00 बजे तक समिति के आय  --  वाय , लाभ हानि एवं वित्तीय पत्रक एवं ऑडिट रिपोर्ट पर विस्तृत चर्चा की गई द्वितीय सोपान 3:00 बजे से आयोजित की गई जिसमें समिति के अंश धारी सदस्य जो 1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक 2021 तक   सेवानिवृत  हुए हैं ऐसे 32 सदस्यों को प्रतीक चिन्ह द्वारा सम्मानित किया गया! कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रफुल्ल ठाकुर एसपी धमतरी, प्रियंका ऋषि महोबिया मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धमतरी अध्यक्षता राजेन्द्र  चंद्राकर संरक्षक शासकीय कर्मचारी साख सहकारिता समिति ने की!






   यह समिति सन 2002 से कर्मचारी हितों में कार्य कर रही है कार्यक्रम में कृपा शंकर मिश्रा, होलाराम परिहा, अनीता घोरपड़े, चंदु चंद्राकर,  एल आर मगर   राजपत्रित संघ अधिकारी , अरुण कुमार गौर, यशकरण गजेंद्र, हेमन्त गिरी गोस्वामी, कृष्णा राम साहू, श्रीमती टिकेश्वर वर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे!