मुंबई। साउथ इंडस्ट्री की यंग और हसीन एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) का जलवा फैंस के सिर चढ़कर बोलता है। एक्ट्रेस ना सिर्फ टॉलीवुड की टैलेंटेड अदाकारा हैं, बल्कि वो महज 25 साल की उम्र में नेशनल क्रश भी रह चुकी हैं। रश्मिका का हर अंदाज फैंस को खूब भाता है। इसी कड़ी में एक्ट्रेस का एक डांस वीडियो इंटरनेट (Rashmika Mandanna Dance Video) पर खूब धमाल मचा रहा है, जिसमें वो अपनी अपकमिंग फिल्म 'पुष्पा' के मोस्ट पॉपुलर गाने 'सामी सामी' पर थिरकती नजर आ रही हैं।
रश्मिका मंदाना के डांस वीडियो को टी-सीरीज के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर साझा किया गया है। जिसमें वो 'सामी सामी' गाने के सिग्नेचर स्टेप्स को री-क्रिएट करती देखी जा रही हैं। वीडियो में रश्मिका का अंदाजा भी बेहद प्यारा लग रहा है। इसमें एक्ट्रेस ब्लैक टी-शर्ट और ब्लू शॉर्ट्स के साथ ब्लैक स्लीपर पेयर कर बालों की पोनी बनाए नो मेकअप लुक में काफी क्यूट नजर आ रही हैं।