-->

DNA UPDATE

Bappi lahiri passed away- नहीं रहे "डिस्को किंग" बप्पी लाहिरी, 69 साल उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

बॉलिवुड के मशहूर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर बप्पी लहिरी का निधन हो गया है। 69 साल के बप्पी लहरी के निधन की खबर किसी शॉक की तरह ही है। डॉक्टर ने बताया कि उन्होंने मुंबई के हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली। बीते दिनों ही म्यूजिक इंडस्ट्री का सबसे खूबसूरत सितारा कही जाने वाली लता मंगेशकर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। अब बप्पी लहरी को लेकर आ रही यह खबर म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए किसी सदमे से कम नहीं है। अस्पताल के निदेशक के मुताबिक बीते एक महीने से बप्पी लहरी का इलाज चल रहा था और सोमवार को ही उन्हें डिस्चार्ज किया गया। डॉक्टर का कहना है कि ओएसए (ऑब्सट्रिक्टिव स्लीप एपनिया) के चलते ही बप्पी लहरी का निधन हुआ है। बप्पी लहिरी के निधन की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। सोशल मीडिया पर सिलेब्रिटीज और फैंस 'डिस्को किंग' को याद कर भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं।