DHAMTARI :: प्रेमी जोड़ों ने साथ की आत्महत्या, जंगल मे मिला शव, पुलिस जांच में जुटी - DNA

NEWS UPDATE

बुधवार, 16 फ़रवरी 2022

DHAMTARI :: प्रेमी जोड़ों ने साथ की आत्महत्या, जंगल मे मिला शव, पुलिस जांच में जुटी


धमतरी वैलेंटाइन डे के दूसरे दिन प्रेमी जोड़ों ने आत्महत्या कर जान दे दी दोनों का शव गुरुर थाना क्षेत्र के जंगल में मिला है जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है बताया गया कि धमतरी के शीतला पारा वार्ड में रहने वाले युवक गगन मारकंडे का  एक नाबालिग युवती से प्रेम प्रसंग था दोनों ही  घर से लापता थे जिसकी गुम इंसान रिपोर्ट कोतवाली थाने में भी दर्ज कराई गई थी 


दरअसल गुरुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजा राव पठार के पास धमतरी निवासी प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। गुरुर पुलिस को बुधवार सुबह जानकारी मिली कि राजाराव पठार के पास पेड़ में युवक युवती की लाश लटकी हुई है। मौके पर जब पुलिस पहुंची तो देखा युवती और युवक फांसी के फंदे पर झूल रहे हैं। पता तलाश करने पर इनकी पहचान धमतरी हटकेशर वार्ड निवासी के रूप में हुई है। थाना कोतवाली धमतरी प्रभारी भुनेश्वर नाग ने बताया कि 15 फरवरी की सुबह हटकेशर वार्ड युवती के परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें धारा 363 के तहत अपराध दर्ज किया गया था। थोड़ी देर बाद शीतला पारा हाटकेश्वर से किशन मार्कंडेय ने अपने पुत्र गगन मारकंडे का गुम इंसान दर्ज कराया था। हुलिया और पहचान के आधार पर युवक-युवतियों की शिनाख्ति इन्हीं युवक-युवतियों के रूप में हुई है।



धमतरी थाना प्रभारी भुनेश्वर नाग ने बताया कि राजा राव पठार के जंगल में धमतरी निवासी युवक युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली शव पंचनामा के बाद आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Pages