धमतरी पुलिस की विशेष शाखा साइबर सेल ने एक बाइक चोर गिरोह को दबोचा है, इस कार्रवाई में चोरी की 8 बाइक बरामद की गई है, और 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, आरोपियों ने ज्यादातर बाइक अस्पताल के बाहर से चुराई थीं, आरोपियों में से 2 धमतरी जिले के जबकि एक गुंडरदेही का रहने वाला है, लंबे समय से ये लोग धमतरी कर अलग अलग जगहों पर रखी बाइक चुरा रहे थे... लगातार चोरियों से पुलिस भी परेशान हो चुकी थी, जिसे देखते हुए ये मामला साइबर सेल को जांच के लिए दिया गया था। तब जाकर इस गिरोह का खुलासा हो पाया।
दरअसल कोतवाली क्षेत्र में मोटर सायकल चोरी करने वाले चोर गिरोह को गिरफ्तार कर लिया गया है आरोपियों के कब्जे से चोरी गई 08 नग मोटर सायकल एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को जब्त किया गया है जब्त बाइक की कीमत लगभग 3 लाख 60 हजार रूपये बताया जा रहा है पुलिस से मिली जानकारी के महेन्द्र उर्फ अनुभव साहू पिता टीकम साहू उम्र 26 साल निवासी ग्राम पाहंदा थाना मगरलोड़, थानेश्वर उर्फ करण पाल उम्र 22 साल निवासी रेंगाकठेरा थाना गुण्डरदेही, दीपक कंवर पिता कुमार सिंह उम्र 25 साल निवासी चारभाठा थाना मगरलोड को गिरफ्तार किया गया है
आरोपियों को पकड़ने में सायबर सेल तकनीकी निरीक्षक, भावेश गौतम, उप निरीक्षक नरेश कुमार बंजारे, उप निरी. रमेश कुमार साहू (थाना सिटी कोतवाली धमतरी) सहा. उप निरी, अनिल यदु, आर. कमल जोशी, धीरज डडसेना, आनंद कटकवार, मुकेश मिश्रा, कृष्ण कन्हैया पाटिल, सितलेश पटेल, झमेल राजपूत की सराहनीय भूमिका रही।