धमतरी जिले और ओडिशा राज्य की सीमावर्ती इलाके से गांजे की दो बड़ी खेप पकड़ी गई है, कुल जब्त गांजा 115 किलो बताया जा रहा है, जिसकी बाजार में कीमत 23 लाख 10 हज़ार आंकी जा रही है, तस्करी में इस्तेमाल वाहन की कीमत भी इसमे जोड़ दें तो कुल जब्ती 35 लाख से भी ज्यादा होती है, दोनों मामलों में 2 आरोपी और 2 कार जब्त की गई है, एक मामला सिहावा थाना पुलिस ने पकड़ा जबकि दूसरी कार्रवाई बोराई थाना की है, आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम किया गया है, आपको बता दें कि ओडिशा से निकलने वाला ज्यादातर गांजा धमतरी के रास्ते ही देश के दूसरे राज्यों तक तस्करी किया जाता है।