आज 1300 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 3570 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। वहीं 10 लोगों की मौत हुई है
आज 08 फरवरी की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 3.41 प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 38 हजार 74 सैंपलों की जांच में से 1300 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
प्रदेश के 20 जिलों में 01 से 50 के मध्य कोरोना संक्रमित पाए गए आज 08 फरवरी को 01 से 50 के मध्य 20 जिले नारायणपुर से 4, बीजापुर से 9 जशपुर एवं दंतेवाड़ा से 10-10, गरियाबंद एवं गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 11-11, बलौदाबाजार से 16, रायगढ़ से 19, बस्तर से 24, बलरामपुर से 25, महासमुंद से 28, बेमेतरा से 30, मुंगेली से 31, कोरबा एवं सूरजपुर से 36-36, बालोद से 40, जांजगीर-चांपा एवं सरगुजा से 41-41, कबीरधाम से 43, कोंडागांव से 45 कोरोना संक्रमित पाए गए। कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने और रोज कम संख्या में नए मरीज मिलने के कारण कोविड-19 के सक्रिय मामले तेजी से घट रहे हैं।