DHAMTARI:- अभाविप की मांग जल्द शुरु हो बाईपास निर्माण का रुका हुआ कार्य - DNA

NEWS UPDATE

मंगलवार, 8 फ़रवरी 2022

DHAMTARI:- अभाविप की मांग जल्द शुरु हो बाईपास निर्माण का रुका हुआ कार्य


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद धमतरी द्वारा हाल ही में सम्बलपुर में छात्रा के साथ हुए बस दुर्घटना  को ध्यान में रखते हुए जिलाधीश महोदय को ज्ञापन सौंप कर इस मामले में बस चालक के उपर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की गयी है तथा आय दिन धमतरी में हो रहे सड़क दुर्घटनाओं के प्रति शासन प्रशासन को अवगत कराते हुए जल्द से जल्द धमतरी में बाईपास निर्माण के रुके  हुए कार्य को पुन: प्रारंभ करवाकर धमतरी में होने वाले दुर्घटनाओं से शहर को राहत दिलाने का मांग किया गया है। इस मौके पर नगर  मन्त्री सुभाष यादव ने कहा कि दिन प्रतिदिन हो रहे सड़क दुर्घटनाओं के कारण धमतरी की जनता पूरी तरह से त्रस्त हो चुकी है एवं हर दिन धमतरी में वाहन दुर्घटना में लोगो का मौत होना या बुरी तरह से घायल होना आम बात हो गया है पर इन सब पर शासन प्रशासन का सुस्त रवैया दर्शाता है कि  शासन प्रशासन को आम जन मानस की चिन्ता बिल्कुल भी नहीं है, इसी वजह से बाईपास निर्माण का कार्य प्रारम्भ होकर कुछ वर्षों से रुका हुआ है। अभाविप ने प्रशासन को चेतावनी भी दिया है कि जल्द से जल्द यदि बाईपास निर्माण के कार्य को पुन: शुरु नहीं कराया गया तो अभाविप नागरिकों के साथ उतर कर सड़क की लड़ाई लड़ने को तैयार रहेगी जिसकी सम्पूर्ण जवाबदेही शासन प्रशासन की रहेगी। ज्ञापन सौंपने के समय महासमुंद विभाग छात्रा प्रमुख रूपाली सोनी, भूषण सिन्हा, प्रकाश राजपूत, दुर्गेश सिन्हा गजेन्द्र जांगड़े, सिद्धि पाण्डेय  आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।



Pages