धमतरी के कोलियारी में फिर से एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है.ट्रक ने बाइक सवार दो व्यक्तियों को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में बाइक सवार एक अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक को मामूली चोट लगी है मौके पर पुलिस पहुंची और ट्रक को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है वहीं आगे की कार्यवाही में जुट गई है
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बारना सिवनी निवासी 2 व्यक्ति एक ही बाइक पर सवार होकर अपने घर की ओर वापस लौट रहे थे.तभी धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोलियारी के पास पीछे से ट्रक ने बाइक सवार को ठोकर मार दी जिससे मौके पर ही एक की मौत हो गई जबकि एक को मामूली चोटे आई है.घायल हरिराम साहू ने बताया कि गांव के ही रहने वाले पुनाराम साहू के साथ दोनो किसी मामले में न्यायालय गए हुए थे जहां से वापस लौटते समय कोलियारी के पास ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दी जिससे वह बाइक से उछल कर थोड़े दूर पर जा गिरा और बच गया लेकिन पूना राम साहू को ट्रक ने अपनी चपेट में लिया जिससे मौके पर ही पुनाराम की मौत हो गयी,
फिलहाल पुलिस ने ट्रक सहित ड्राइवर को पकड़ लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है