DHAMTARI NEWS:-19 से 22 तक छत्तीसगढ़ सोनकर समाज का महाअधिवेशन - DNA

NEWS UPDATE

शुक्रवार, 18 फ़रवरी 2022

DHAMTARI NEWS:-19 से 22 तक छत्तीसगढ़ सोनकर समाज का महाअधिवेशन

 

धमतरी-- छत्तीसगढ़ सोनकर समाज पंजीयन क्रमांक 3275 का वार्षिक महासभा सत्र 2022 का दिनांक 19/02/2022 को श्री राम जानकी मन्दिर परिसर गोवर्धन सभा भवन नावापारा राजिम में दोपहर तीन बजे शुभारंभ होना है जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी 45 राज के सामाजिक बंधुओ का आगमन होगा भगवान श्री राम जानकी के पूजा अर्चना पश्चात सभा की कार्यवाही प्रारंभ होगी जिसमें सर्वप्रथम सामाजिक पत्रिका सोनकर संचेतना के 26 वे संस्करण का विमोचन शिक्षा विकास समिति व छात्रावास समिति के आय व्यय का प्रस्तुतीकरण एवं अनुमोदन किया जाएगा तत्पश्चात सामूहिक  सामाजिक प्रकरणों का सुनवाई एवं निराकरण किया जावेगा महासभा के दूसरे दिवस न्याय पंचायत केंप के माध्यम से समाज के जटिल से जटिल प्रकरणों को निराकृत किया जाएगा तृतीय दिवस निराकृत प्रकरणों पर पांच फैसला सुनाया जाएगा महासभा को सफल बनाने हेतु सभी कर्मठ कार्यकर्ता गण तैयारी में लगे हुए है समाज के प्रदेश अध्यक्ष शारदा प्रसाद सोनकर महामंत्री चेतन सोनकर ने सभी सामाजिक बंधुओ से महासभा की सफल बनाने में सहयोग देने की बात कही है



उपरोक्त जानकारी छत्तीसगढ़ सोनकर समाज के उपमंत्री अखिलेश सोनकर ने दी

Pages