DHAMTARI:- डोगापथरा मेला में शामिल हुवे भाजयुमो जिला अध्यक्ष,हमारी पारंपरिक एवं लोक सांस्कृतिक पहचान है मेला- विजय मोटवानी - DNA

NEWS UPDATE

बुधवार, 16 फ़रवरी 2022

DHAMTARI:- डोगापथरा मेला में शामिल हुवे भाजयुमो जिला अध्यक्ष,हमारी पारंपरिक एवं लोक सांस्कृतिक पहचान है मेला- विजय मोटवानी

 

धमतरी -: राज्य की संस्कृति तथा लोक परंपराओं में समाहित है मेला एवं मंडई ऐसी धरोहर को सहेज कर रखते हुए आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित सौपना हम सभी का नैतिक धर्म है उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी द्वारा क्षेत्र के देवपुर में लगने वाले डोंगा पथरा मेला में शामिल होते हुए कहीं उन्होंने साहू समाज के कर्मा माता मंदिर तथा सतनामी समाज द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनों को मांगी पुन्नी के इस पवित्र मेला की शुभकामनाएं एवं बधाई दी उक्त अवसर पर उनके साथ नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा ,भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव सिन्हा तथा पूर्व जनपद अध्यक्ष प्रियंका सिन्हा ,बिसहत रामसाहू, राजेंद्र कुमार साहू, देवेंद्र कुमार साहू, कौशल्या बाई साहू, रोशन साहू, दिनेश साहू, गोपाल साहू, देहुराम साहू, सहित अनेक लोग उपस्थित थे।




Pages