DHAMTARI:- संत गाडगे बाबा जी के जयंती पर युवाओं ने की जरुरत मंदों की मदद - DNA

NEWS UPDATE

बुधवार, 23 फ़रवरी 2022

DHAMTARI:- संत गाडगे बाबा जी के जयंती पर युवाओं ने की जरुरत मंदों की मदद


धमतरी संत गाडगे बाबा जी के जयंती के अवसर पर युवाओं ने की जरूरत मंदो की मदद जिला अस्पताल धमतरी मे भर्ती मरीजों को रक्तदान कर के मानवात का दिया परिचय वहीं जन कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष गुड्डा रजक ने बताया की आज संत गाडगे बाबा जी के जयंती के शुभ अवसर पर युवाओं द्वारा जरुरत मंद मरीजों को रक्तदान किया और यहां बहुत ही पुण्य कार्य है और यहां जयंती के अवसर सभी युवाओं को बधाई देता हूं और संत गाडगे बाबा जी के 146 वे जयंती पर यहां कार्यक्रम किया गया है जिसमें रक्तदान करने वाले मे शैलेन्द्र सोनकर , विक्की साहू , पोखन यादव , जीवनलाल कुंजाम , किरण साहू , पूनमचंद साहू  वहीं  जिला अस्पताल सिविल सर्जन डॉ. यू एल कौशिक एवं डॉ. राकेश कुमार सोनी ने सभी रक्तदाताओं को  बताया कि हर तीन माह में आप रक्तदान कर सकते है इससे शरीर मे कोई भी  प्रकार की परेशानी नहीं होती इस कार्यक्रम का आभार प्रकट रोशन गोस्वामी एवं शैलेन्द्र सोनकर ने किया जिसमें उपस्थित कृष्णा निर्मलकर , यशवंत गिरी गोस्वामी , विनोद रजक , पप्पू रजक , शैलेश रजक , खमन रजक , सदीप रजक आदी है






Pages