धमतरी जिले के नगरी पुलिस ने वन्य प्राणी तेंदुआ खाल की तस्करी करते तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है आरोपी खाल को बोरी में भरकर बिक्री करने के लिये ग्राहक तलाश रहे थे सायबर और थाना नगरी पुलिस की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर धर दबोचा है जानकारी के अनुसार आरोपियों से करीब 13 लाख 83 हजार रुपए कीमत की तेंदुआ की खाल और प्रयुक्त दो मोटर सायकिल,मोबाइल बरामद किया गया है वहीं आरोपी के विरुद्ध वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई है
दरअसल नगरी पुलिस ने तेंदुआ खाल , दो बाइक और मोबाइल जप्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.जिनकी कुल कीमत 13 लाख 83 हजार बताया जा रहा है,जानकारी के मुताबिक डोंगाडुला तिहरा के पास दो अलग - अलग बाइक में सवार होकर तीन आरोपी बोरी में भरकर तेंदुआ का खाल अपने पास रखे थे.वहीं खाल को बेचने ग्राहक की तलाश कर रहे थे... इसी बीच पुलिस पहुँची जिसको देखकर तीनों आरोपी भागने के फिराक में थे जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों आरोपी बुध्दु राम मरकाम निवासी गाजीमुड़ा थाना शोभा गरियाबंद, बंशीलाल मरकाम निवासी शीतलापारा थाना शोभा गरियाबंद, धनसाय नेताम निवासी भीरागांव थाना सिहावा,को धर दबोचा.तलाशी लेने पर एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में तेंदुआ खाल रखे थे, जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया है और तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 9,39(1)(2)51,52 वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया है..
