-->

DNA UPDATE

M.P. chief minister got covid-: सी एम शिवराज सिंह एक बार फिर हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी।

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना पाजिटिव हो गए हैं, उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। सीएम शिवराज ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है, उन्होंने लिखा है, मैंने अपना आरटीपीसीआर टेस्ट कराया है जिसमें मैं पाजिटिव आया हूं। मुझे सामान्य लक्षण हैं। कोविड 19 गाइडलाइन का पालन करते हुए मैंने स्वयं को आइसोलेट किया है। आगामी सभी कार्य मैं वर्चुअली करूंगा। कल भी संत शिरोमणि रविदास जयंती के कार्यक्रम में, मैं वर्चुअली शामिल रहूंगा। पिछले कुछ समय में मेरे संपर्क में आए लोगों से अनुरोध है कि वह भी अपना टेस्ट करवा लें, तथा कोविड गाइड लाइन का पालन करें। गौरतलब है कि इसके पहले भी सीएम शिवराज सिंह चौहान एक बार कोरोना पाजिटिव आए थे।