ROAD ACCIDENT:- सड़क पार कर रही 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला को वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर मौत। - DNA

NEWS UPDATE

गुरुवार, 24 फ़रवरी 2022

ROAD ACCIDENT:- सड़क पार कर रही 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला को वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर मौत।

राजगढ़ (धार) :- इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर नरखेड़ा चौकड़ी पर तूफान वाहन ने रास्ता पार कर रही बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी। इसके बाद तूफान वाहन दो-तीन पलटी खाकर पलट गया। हादसे में 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौके पर मौत हो गई। वहीं तूफान वाहन में सवार नौ लोग भी घायल हुए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह लगभग 9 बजे झाबुआ से इंदौर की ओर जा रहे तूफान वाहन क्रमांक एमपी 09 एआर 9071 ने फोरलेन पर नरखेड़ा चौकड़ी पर पैदल रास्ता पार कर खेत पर जा रही 70 वर्षीय मोटलीबाई पत्नी चत्तर सिह बारोड़ निवासी राजगढ़ को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर मारते ही तूफान वाहन रोड पर दो-तीन पलटी खा गया। हादसे में बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं वाहन में सवार घायलो  को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर भेजा गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।

Pages