धमतरी कोतवाली पुलिस ने दो चिटफंड के फरार डायरेक्टर को धर दबोचा है माईक्रो फाईनेंस लिमिटेड चिट फंड कंपनी के दो डायरेक्टर दुर्गा प्रसाद सड़ंगी एवं युगल किशोर सतपति को गिरफ्तार कर लिया गया है जानकारी के अनुसार इन्होंने आवेदिका से लगभग नौ लाख एवं अन्य निवेशकों से लाखों रूपये जमाकर कम्पनी बंद कर फरार थे फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को उड़िसा से गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है
दरअसल चिटफंड के गोरखधंधे में अपनी गाढी कमाये डूबो चुके निवेशकों के रूपये वापस दिलाये जाने को लेकर प्रदेश के शासन के मंशानुरूप पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रशांत ठाकुर द्वारा लंबित चिटफंड मामलों को लेकर काफी गंभीर है, वे स्वयं लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर प्रकरण के फरार आरोपियों की पतासाजी, गिरफ्तारी के लिये एडिशनल एसपी निवेदिता पॉल को दिगर प्रांत पुलिस टीम भेजने की जिम्मेदारी सौंपी गई है बताया गया कि चिट फंड के धोखाधड़ी के संबंध में आवेदिका सुमित्रा शिंदे बांसपारा धमतरी द्वारा थाना कोतवाली में माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड चिटफंड कम्पनी के विरूद्ध लिखित शिकायत दिया गया था। कम्पनी में स्वयं सुमित्रा शिंदे द्वारा 8 लाख 73 हजार 500 रूपए जमा किया गया था. कम्पनी द्वारा अच्छा लाभांश देने का छल पूर्वक निवेश कराकर धोखाधडी किया गया है जिस संबंध में थाना कोतवाली में अप.क्र. 121/2019 धारा 420, ,34 IPC एवं प्राइज चीटस एण्ड मनी सरकुलेशन स्कीमस (बेनिंग) एक्ट, 1978 की धारा 4,5,6 तथा छ.ग. निक्षेपकों के संरक्षण अधि. की धारा 10 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था पुलिस ने माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर्स दुर्गा प्रसाद सड़ंगी उर्फ दुर्गा प्रसन्न सड़ंगी उम्र 75 वर्ष उड़िसा और जुगल किशोर सतपति उम्र 68 वर्ष उड़ीसा को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने बताया कि माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड चिट फंड के अन्य डायरेक्टरों की गिरफ्तारी के लिए धमतरी पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार चिट फंड कंपनी के डायरेक्टरों के गिरफ्तारी को लेकर निर्देशित किया गया है।
पुलिस ने बताया कि फिलहाल चिटफंड कम्पनी के डायरेक्टरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।