-->

DNA UPDATE

ACCIDENT:- खुशियां बदली मातम में, तेज गति कार की टक्कर से दो बाइक सवार की मौत।


राजनांदगांव में  एक परिवार की होली त्योहार की खुशियां मातम में बदल गई दरअसल तेज गति कार की ठोकर से दो लोगों की मृत्यु हो गई। मृतक आपस में साढ़ू भाई थे। घटना घुमका थाना क्षेत्र के मुढ़पार मेन रोड की है। पुलिस ने बताया कि ग्राम मनगटा निवासी तेजराम पटेल अपने साढ़ू मुकुंद पटेल के साथ जंवारा का निमंत्रण देने अपने ससुराल बोटेपार गया था। शनिवार को निमंत्रण देकर वापस लौट रहे थे। इसी बीच सामने से आ रही तेजगति की कार ने अपनी चपेट में ले लिया। कार की चपेट में आने से दोनों मोटर साइकिल सवार को सिर व हाथ, पैर में गंभीर चोटें आई थी। आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।
सड़क हादसे में साढ़ू भाइयों की मृत्यु की सूचना मिलते ही दोनों परिवारों में मातम छा गया।  परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था। प्रत्यदर्शियों के अनुसार कार की गति अधिक थी। चालक कार को नियंत्रित नहीं कर पाया और सीधे मोटर साइकिल को टक्कर मार दी।