-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:- जननी सुरक्षा योजना का लाभ,हितग्राहियों को प्रसव के 7 दिन के भीतर देने के दिए गए निर्देश

 धमतरी :: उप संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं, छत्तीसगढ़ शासन, रायपुर डॉ.महेन्द्र सिंह ने आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय धमतरी में बैठक लेकर जिले में संचालित राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा की। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना का लाभ हितग्राहियों को सात दिन के भीतर देने, बच्चों में कोविड 19 टीकाकरण को जल्द पूरा करने के उद्देश्य से स्कूलों में जाकर टीका लगाने के निर्देश दिए। साथ ही कोविड संक्रमण के बाद मरीजों में होने वाली बीमारी का रिकॉर्ड और इसकी सूचना राज्य कार्यालय को देने के भी निर्देश डॉ.सिंह ने दिए। इसके अलावा गर्मी के मौसम में पेयजल की शुद्धता बनाए रखने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के समन्वय से क्लोरीनेशन करना सुनिश्चित करने पर बल दिया। इसके अलावा सभी ब्लॉक के कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण तत्काल निराकृत करने, मातृत्व मृत्यु दर में कम लाने के लिए मातृ मृत्यु ऑडिट में मिले कारणों का निराकरण करने के निर्देश डॉ.सिंह ने दिए।




बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डी.के.तुर्रे ने बताया कि मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना के तहत जिले के चारों ब्लॉक में चिन्हांकित कुल 24 हाट-बाजार है, जिनमें 28 मार्च तक कुल 31 हजार 839 मरीजों का उपचार किया गया। उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर 136 प्रकार, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर 114 प्रकार और उप स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर 42 प्रकार की दवाइयों के साथ ही मितानिनों के दवा पेटी में भी जीवन रक्षक दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। यह भी बताया गया कि कुष्ठ मुक्त धमतरी जिला बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। इसके तहत जिले में 136 मरीज कुष्ठ संक्रमित हैं, जिनका नियमित उपचार किया जा रहा है और 116 मरीज पूरी तरह ठीक हो गए हैं। नॉन कम्युनिकेबल डिसीज के तहत हाई ब्लड प्रेशर, शुगर, कैंसर इत्यादि रोगों के मरीजों का नियमित फॉलोअप कर उपचार किया जा रहा है, जिले में अब तक 55 कीमोथेरेपी किया गया है। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के जिला और ब्लॉक स्तर के अधिकारी मौजूद रहे।