जिला भाजपा कार्यालय में शनिवार को जिला कार्यसमिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में जिला संगठन प्रभारी नीलू शर्मा ने विभिन्न संगठनात्मक विषयों पर प्रमुख पदाधिकारियों से चर्चा की। जिले में विगत 1 माह से चल रहे आजीवन सहयोग निधि अभियान की समीक्षा की। सभी पदाधिकारियों को बूथ तक लोगों से संपर्क कर आजीवन निधि के लिये अधिक से अधिक सहयोग लेने के निर्देश दिये। श्री शर्मा ने बताया कि पार्टी शक्तिकेन्द्र स्तर पर विस्तारक और सह विस्तारक नियुक्त करेगी तथा उनके साथ एक सदस्य आई टी सेल का भी नियुक्त किया जाएगा। आगामी अप्रैल माह में 11 से 20 तारीख तक जिले के सभी 167 शक्तिकेन्द्रों पर विस्तारकों की टीम 10 दिन का प्रवास करेगी तथा वहां के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर बूथ की समिति का सत्यापन, पन्ना प्रमुखों का गठन, कमल सखी तथा वन बूथ 20 यूथ का गठन इत्यादि विभिन्न संगठनात्मक संरचनाओं को अंतिम रूप दिया जाएगा साथ ही छोटी छोटी बैठक एवं सभा कर केंद्र की मोदी सरकार की जनकल्याणकारी कार्यों की चर्चा एवं छग की भुपेश सरकार की नाकामियों को उजागर करने का कार्य किया जायेगा। इस कार्य हेतु जाने वाले विस्तारकों को प्रशिक्षित करने पार्टी द्वारा कार्यशाला भी लगाई जाएगी। जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार ने सभी कार्यकर्ताओं को 4 राज्यों के विधानसभा चुनावों में भाजपा को मिली शानदार सफलता पर बधाई दी। आजीवन सहयोग निधि में धमतरी जिले के श्रेष्ठ प्रदर्शन पर भी जिले के वरिष्ठ नेताओं तथा संगठन के पदाधिकारियों के प्रति आभार जताया। श्री पवार ने कहा कि कार्यकर्ता का अनथक परिश्रम और सतत संपर्क ही पार्टी की सफलता का मुख्य कारण है। उन्होंने कहा कि शक्तिकेन्द्र स्तर पर विस्तारक भेजे जाने की योजना एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसके अप्रत्याशित परिणाम होंगे। सभी कार्यकर्ताओं को पूरी लगन के साथ इस कार्य को करने की अपील की। इस कार्य की मॉनिटरिंग के लिये जिला एवं विधानसभा स्तर पर टीम भी बनाई जाएगी। पूर्व जिलाध्यक्ष रामु रोहरा ने मंडलों में आजीवन निधि की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री कविन्द्र जैन ने किया तथा आभार प्रदर्शन जिला महामंत्री प्रकाश बैस ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक पिंकी शाह, महेन्द्र पंडित, चेतन हिंदुजा, श्यामा साहू, नरेश साहू, राजेन्द्र गोलछा, प्रेमलता नागवंशी, त्रिलोक जैन, हेमलता शर्मा, बीथिका विश्वास, नागेंद्र शुक्ला, कमल डागा, विकल गुप्ता, रवि दुबे, श्याम साहू, आदर्श चंद्राकर, विजय मोटवानी, महेंद्र नेताम, विजय साहू, अकबर कश्यप, होरीलाल साहू, विजय यदु, हेमंत चंद्राकर, ऋषभ देवांगन, हेमंत माला, आराधना शुक्ला, दिनेश्वरी नेताम, हुमित लिमजा, अनिता ध्रुव, रोहिताश मिश्रा नीलेश लुनिया, अखिलेश सोनकर, राकेश चौबे, मिश्री पटेल, संतोष चंद्राकर, कीर्तन मीनपाल, वामन साहू, अखिलेश सोनी, मोनिका देवांगन, बसंत गजेंद्र, विनोद पांडे, सुशीला नाहर, अमित अग्रवाल, विनय जैन, डॉ गजेंद्र साहू, संतोष तेजवानी, रामकृष्ण मंडावी, डॉ ललित साहू सहित जिले के प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
