धमतरी- ग्राम गुजरा में युवा संगम समिति एवं गोल्डन इलेवन के द्वारा स्वर्गीय ओम प्रकाश साहू की स्मृति में रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी किया जा रहा है, कार्यक्रम में मुख्य रूप से डीपेंद्र साहू उपस्थित होकर खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाते हुए उत्साह वर्धन किये। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से शरीर स्वस्थ रहता है प्रत्येक प्रतियोगिताओं के माध्यम से खिलाड़ी अपनी हुनर दिखा कर प्रतियोगिता के क्षेत्र में आगे बढ़ते हैं, प्रतिस्पर्धा में प्रतिभावान खिलाड़ी को आगे बढ़ने का बढ़ावा मिलता है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से मंडल उपाध्यक्ष राकेश साहू, डोमा पुर्व सरपंच मोतीलाल नागरची, मंडल उपाध्यक्ष गौकरण साहू, पुर्व जनपद सदस्य दयाराम साहू, गुलशन साहू, गोपेश कुमार, धरम साहू, खिलेंद्र सोनकले, सतीश साहू, विजय कुमार, अशोक कुमार, मिलिंद कुमार, खोमन साहू उपस्थित रहे।