-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:- ममता, करुणा की वात्सल्यमयी माता कर्मा की जयंती पर नेता प्रतिपक्ष एवं भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने दी बधाई व शुभकामनाएं...


धमतरी-: अपनी करना भक्ति तथा ममता से समाज को एक नई दिशा देने वाली भक्त माता कर्मा की जयंती पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय मोटवानी एवं नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा ने सभी पार्षदगणों के साथ क्षेत्रवासियों एवं समाज जनों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी है तथा कहा है कि सामाजिक विषमताओं को पाटकर आपसी प्रेम, भाईचारा ,अपनत्व तथा सामाजिक समरसता के संदेश भक्त माता कर्मा के जीवन में समाहित हो कर मानव समाज के लिए आस्था व श्रद्धा का केंद्र बिंदु बन कर सदैव प्रकाश के रूप में आलौकित करते रहेंगे श्री मोटवानी ने अपने संदेश में कहा है कि युवाओं का मेहनत के साथ धर्म व अध्यात्म की हाथ जोड़ कर अपने जीवन को सार्थक बनाने की प्रेरणा मां कर्मा की भौतिक जीवन में समाहित है वही नेता प्रतिपक्ष श्री रोहरा ने भी कर्मा माता के अनुयायियों के द्वारा छत्तीसगढ़ में शांति व समृद्धि के टापू के रूप में विकसित करने के लिए योगदान को महत्वपूर्ण बताया तथा आपसी भाईचारे के निर्वहन की वृक्ष से सर्व समाज को अपनी छाया रूपी शीतलता प्रदान करने की बात कही है।
      माता कर्मा जयंती पर बधाई देने वाले पार्षद गणों  में000 पूर्व सभापति  राजेन्द्र शर्मा, वरिष्ठ पार्षद गड़ धनीराम सोनकर,  बिशन निषाद ,दीपक गजेंद्र, श्यामलाल नेताम  प्रकाश सिन्हा हेमंत बंजारे विजय मोटवानी अज्जू   देशलहरे, मिथिलेश सिन्हा ,ईश्वर सोनकर , हेमंत बंजारे ,प्राची सोनी ,सरिता आसाई श्यामा साहू ,सुशीला तिवारी ,रश्मि  दिवेदी ,नीलू डागा, ,रितेश नेताम शामिल रहे