धमतरी जिले के सिहावा पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोपी को गिरफ्तार किया है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना सिहावा क्षेत्रांतर्गत दिनांक 07.03 .2022 के दरम्यानी रात्री में ग्राम भुरसीडोंगरी में घर में घुसकर एक महिला का हाथ बांह पकड़कर छेड़छाड़ करने की प्रार्थिया महिला की रिपोर्ट पर आरोपी सदाराम उर्फ सगउराम के विरुद्ध दिनांक 09.03.2022 को धारा 354 , 456 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था ।
मामले में पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल एंव अनु.अधिकारी पुलिस नगरी मंयक रणसिंह के मार्गदर्शन में सिहावा पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान गिरफ्तार आरोपी सदाराम उर्फ सगउराम मरकाम उम्र 36 वर्ष साकिन भुरसीडोंगरी थाना सिहावा जिला धमतरी का पता तलास कर दिनांक 23.03 . 2022 के 11 /20 बजे विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
उक्त कार्यवाही में सउनि राधेश्याम बंजारे,आरक्षक हेमंत ध्रुव मआर हेमलता मरकाम का विशेष योगदान रहा ।