-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:-कांग्रेस डिजिटल सदस्यता अभियान को सफल बनाये : मोहन लालवानी

 

धमतरी।कांग्रेस डिजिटल सदस्यता अभियान के प्रभारी तथा जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मोहन लालवानी ने कहा कि यह सौभाग्य है कि मुझे कुरूद विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है। उन्होंने ने कहा कम्प्यूटर क्रांति की शुरुआत देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ने की थी, मगर उसका पूरा फायदा नरेंद्र मोदी ने उठाया। हर टीवी चैनल मोबाइल में उन्हीं का प्रचार हो गया। 2014 व 2019 के चुनाव में  हम पिछड़ गए ,जिसके कारण राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस पार्टी नहीं आ पाई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के युवा नेता राहुल गांधी ने  नए सिरे से  डिजिटल सदस्यता अभियान की शुरुआत की है। पहले आवेदन देकर प्रोफार्मा में  सदस्यता दिलाई जाती थी।इस काम को तो आपने पूरा कर लिया। गौरव की बात है कि भखारा  जिले में टॉप में रहा। उन्होंने कहा कि डिजिटल सदस्यता अभियान में भी धमतरी जिला ही नहीं अपितु प्रदेश में भखारा टॉप में रहे इसके लिए हम सबको मिलजुल कर प्रयास करना होगा ‌ उन्होंने सुझाव देते कहा कि 1 वार्ड में वोटर लिस्ट के आधार पर 70% लोगों को सदस्य बनाए कम से कम एक एडमिन 100 सदस्य बनाए तो यह अभियान सफल हो जाएगा।इस अवसर पर भखारा ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश कोसरे , कांग्रेस आई टी सेल के जिला अध्यक्ष तुषार जैस समेत कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।