-->

DNA UPDATE

NEWS:- मुख्यमंत्री बघेल ने किया कौशल्या मातृत्व योजना का शुभारंभ, दूसरी कन्या होने पर मिलेंगे 5 हजार रुपए।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर सोमवार को नगर के बीटीआइ मैदान में चल रहे मड़ई मेले में कौशल्या मातृत्व योजना का शुभारंभ किया। इसके तहत दूसरी कन्या होने पर महिलाओं को पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इससे बच्चियों के लालन-पोषण और शिक्षा में मदद मिलेगी। इस मौके पर बघेल ने पांच हितग्राही महिलाओं को पांच-पांच हजार रुपये का चेक प्रदान किया

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति में महिलाओं का स्थान हमेशी ऊंचा स्थान रहा है। समाज में महिलाओं की स्थिति बेहतर होने के बावजूद आर्थिक भागीदारी के मामले में वे पुरुषों से पीछे रह गई थीं। ऐसे में हमने संकल्प के साथ महिलाओं को अधिकार और न्याय दिलाने का जो काम किया है, वह सबके सामने है। आज महिलाएं गोठान में गोबर से वर्मी कंपोस्ट सहित विभिन्न सामग्रियां तैयार कर रही हैं।