NEWS:-प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत राज्य में सर्वाधिक धमतरी जिले के किसानों को किया गया फसल क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान - DNA

NEWS UPDATE

शुक्रवार, 11 मार्च 2022

NEWS:-प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत राज्य में सर्वाधिक धमतरी जिले के किसानों को किया गया फसल क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान

धमतरी :: खरीफ वर्ष 2021 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिले के 3104 किसानों को चार करोड़ 12 लाख 55 हजार 971 रुपए फसल क्षातिपूर्ति राशि का भुगतान किया गया है, जो कि राज्य में सर्वाधिक है। फसल कटाई के बाद खेत में रखी ऐसी फसल, जिसे बारिश की वजह से हानि हुई, उसमें धमतरी जिले के सर्वाधिक 3104 किसानों को क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान किया गया है।
           उप संचालक, कृषि ने बताया कि खरीफ वर्ष 2021 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिले के कुल 72 हजार 330 ऋणी/अऋणी किसानों का फसल बीमा का प्रस्ताव बीमा कम्पनी को मिला था। इसमें से 68 हजार 918 किसानों का 75835.42 हेक्टेयर रकबा बीमा के लिए पात्र पाया गया। बीमा कंपनी द्वारा अब तक 36 हजार 524 किसानों को 43 करोड़ 36 लाख 19 हजार 597 रूपए की राशि देने के लिए चिन्हांकित किया गया है। बताया गया है कि कंपनी द्वारा इनमें से 3104 किसानों को चार करोड़ 12 लाख 55 हजार 971 रूपए फसल क्षतिपूर्ति की राशि किसानों के बैंक खाते में जमा कर दी गई है तथा बाकी बचे किसानों को बीमा राशि भुगतान की कार्यवाही की जा रही है।

Pages