-->

DNA UPDATE

Road Accident:- धमतरी में दर्दनाक सड़क हादसा,भूसा गाड़ी पलटने से एक की मौत, 4 घायल, इलाज जारी....


 धमतरी जिले के सिहावा रोड में केरेगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुम्हड़इन मंदिर के पास भुसा गाड़ी पलटने से उसमें सवार एक मजदूर की मौत हो गई। जबकि ड्राइवर सहित चार लोग घायल हो गए है जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है, इसमें से दो गंभीर रूप से घायल हैं।





जानकारी के मुताबिक आइसर वाहन क्रमांक CG 08 L 2476 नगरी क्षेत्र के परसापानी से भूसा भरकर गुंडरदेही जा रहा था तभी धमतरी से नगरी स्टेट हाइवे मुख्य मार्ग पर ग्राम कुमडा मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गया.इस हादसे में एक की मौत हो गयी वहीं चार लोग गंभीर रूप में से घायल हो गए, जिन्हें पुलिस की मदद से उपचार के लिए अस्पताल भेजवाया गया. घटना की सूचना मिलते ही केरेगांव पुलिस मौके पर पहुँचकर आगे की कार्रवाई कर रही है.

 घायलों में गुरेंद्र साहू पिकरीपार, चेतन साहू बरबसपुर, फकीर साहू पेंड्रीऔर संतराम साहू बरबसपुर है। लोमन ठाकुर की मौत हो गई। सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग दो और केरेगांव पुलिस मौके पर पहुंची।