-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:-हिंदू नववर्ष, चैत्र नवरात्रि पर्व व चेट्रीचंड्र पर्व की विधायक ने दी बधाई...

 


धमतरी- विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने समस्त क्षेत्रवासियों को चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रमी संवत् 2079 के शुभ अवसर पर नवसंवत्सर (हिंदू नववर्ष) और चैत्र नवरात्रि प्रारंभ की अनंत शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सभी को वर्ष प्रतिपदा से नौ दिवस शक्ति पर्व में शक्ति की भक्ति में लीन रहना है, हिंदू नववर्ष एवं नौ दिन तक चलने वाले नवरात्रि को पूरे क्षेत्र में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है, क्योंकि मां शक्ति का वास जहां होता है वहां सभी संकटों का नाश हो जाता है और घरों में सुख शांति आती है, आप सभी आस्था और विश्वास के साथ माता भवानी पर विश्वास रखें, जिससे उनका आशीर्वाद हम पर सदैव बना रहेगा। जगतजननी माँ दुर्गा आप के सभी कष्टों का निवारण करें, यह नववर्ष आप सभी के लिए शुभ हो, सभी का जीवन सुख, समृद्धि, उत्तम स्वास्थ्य और सौहार्द से परिपूर्ण हो। साथ ही विधायक ने चेट्रीचंड्र पर्व पर सभी को बधाई दिए।