-->

DNA UPDATE

DHAMTARI :: सावधान - "भारी वाहन प्रवेश निषेध" पुलिस ने इन जगहों को किया प्रतिबंधित...

 


नवरात्रि पर्व के मद्देनजर दानीटोला से अम्बेड़कर चौक व अम्बेड़कर चौक से दानीटोला की ओर जाने वाले भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया है पुलिस अधीक्षक ने स्वयं इस मार्ग का अवलोकन कर मार्ग में दबाव को देखते हुए भारी वाहनों को प्रतिबंधित करने, उप पुलिस अधीक्षक यातायात को हैं निर्देश दिया है






 दरअसल पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर चन्द्रा के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी रक्षित निरीक्षक के.देव राजू के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा नवरात्रि पर्व के मद्देनजर मंदिरो में होने वाले भारी भीड़ को देखते हुये ,संभावित सड़क दुर्घटना से बचने के लिए,दुर्घटना रहित सुगम यातायात व्यवस्था बनाने लगातार कार्य किया जा रहा है। मंदिरों में यातायात कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी जा रही है एवं पेट्रोलिंग के द्वारा भी यातायात व्यवस्थित किया जा रहा है। इसी परिपेक्ष में दानीटोला से अम्बेड़कर चौक व अम्बेड़कर चौक से दानीटोला की ओर जाने वाले भारी वाहनों पर नवरात्रि पर्व तक प्रतिबंध लगाया गया है । पुलिस ने बताया कि प्रतिबंध लगाने से विंध्यवासिनी मंदिर और अंगारमोती माता की दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं को दुर्घटना रहित सुगम यातायात मिलेगी, जिससे इस मार्ग पर  हाइवा का दबाव भी कम होगा।