-->

DNA UPDATE

CGBSE RESULT DECLARED SOON:- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल जल्द जारी करेगा 10वीं व 12वीं परीक्षा परिणाम, इस वेबसाइट पर देख सकेंगे रिजल्ट।

छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं रिजल्ट बहुत जल्द जारी होगा। एक बार परिणाम रिलीज हो जाने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in की मदद से स्कोर जान सकेंगे। कभी भी छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा रिजल्ट्स जारी किए जा सकते हैं। सूत्र के अनुसार, कॉपी चेकिंग का काम लगभग पूरा हो गया है। गौरतलब है कि स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम द्वारा ​इन परिणामों को जारी किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं, कक्षा 12वीं रिजल्ट देखने को लेकर रोल नंबर की जरूरत होगी। इसके अलावा परिणाम जल्द आ सकते हैं और इसकी संभावित डेट 14 मई है।

अधिकारियों का कहना है कि हर वर्ष की तरह इस साल भी 10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणाम एक साथ ही आने की संभावना जताई जा रही है। इसके अलावा शनिवार 14 मई तक नतीजे घोषित किए जाने की उम्मीदवार जिसकी एक निश्चित तिथि कल 10 मई 2022 को जारी कर दी जाएगी। आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर परिणाम उपलब्ध होंगे।