DHAMTARI CRIME:: जमीन विवाद के चलते व्यापारी की हत्या, पति-पत्नी गिरफ्तार - DNA

NEWS UPDATE

सोमवार, 16 मई 2022

DHAMTARI CRIME:: जमीन विवाद के चलते व्यापारी की हत्या, पति-पत्नी गिरफ्तार


सोमवार 16 मई को धमतरी जिले के अमेठी गांव में एक व्यापारी की हत्या कर दी गई, व्यापारी राजेंद्र पारख धमतरी का रहने वाला था जिसने अमेठी गांव में जमीन खरीदी थी, और इस जमीन को लेकर गांव के ही फिरंगी निर्मलकर नाम के व्यक्ति से व्यापारी का 2 साल से विवाद चल रहा था बताया जा रहा है कि फिरंगी और राजेंद्र पारख के बीच आए दिन विवाद की स्थिति बनती थी, सोमवार की सुबह राजेंद्र पारख अमेठी गया था और एक बार फिर से फिरंगी के साथ उसका विवाद हुआ इसी विवाद के बीच फिरंगी निर्मलकर तैश में आकर लोहे के रॉड से राजेंद्र पारख के सर पर वार कर दिया, इस वार से राजेंद्र पारख के सिर पर गंभीर चोट आई उसे फौरन धमतरी के एक निजी अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, घटना के कुछ देर बाद ही आरोपी फिरंगी निर्मलकर और उसकी पत्नी अर्जुनी थाने में जाकर आत्मसमर्पण भी कर दिया. मृतक राजेंद्र पारख की मौत से धमतरी शहर के व्यापारी वर्ग में शोक पसरा हुआ है मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और हत्या के आरोप में फिरंगी निर्मलकर की गिरफ्तारी कर ली गई है

                    आरोपी


                   मृतक

Pages