मुंबई। सलमान खान की फिल्म 'मैंने प्यार किया' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस भाग्यश्री (Bhagyashree) 53 साल की उम्र में भी उतनी ही हसीन नजर आती हैं। एक्ट्रेस ने लंबे ब्रेक के बाद फिल्म 'थलाइवी' के जरिए पर्दे पर वापसी की है। साथ ही वो इन दिनों पति हिमालय दसानी संग टेलीविजन रियलिटी शो 'स्मार्ट जोड़ी' में जलवा बिखेरती देखी जा रही हैं। इसी सेट से कपल का एक रोमांटिक डांस वीडियो इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है।
पति हिमालय संग रोमांटिक डांस वीडियो को खुद भाग्यश्री ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। इस क्लिप में एक्ट्रेस ग्रे और ब्लैक कलर की सेक्विन साड़ी पहने, पति हिमालय संग सिंगर सोनू निगम की आवाज में गाए गाने 'बदन पे सितारे लपेटे हुए' पर बेहतरीन परफॉर्मेंस देती नजर आ रही हैं। इस दौरान दोनों की केमेस्ट्री देखते ही बनती हैं, जिसे देख फैंस भी खुश हो उठे हैं और लाइक-कमेंट के जरिए प्यार बरसाते नजर आ रहे हैं।