-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:- केंद्र की तरह भूपेश सरकार भी वैट घटा कर तत्काल कम करे पेट्रोल डीजल के दाम


केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल में वैट कम कर देशवासियो को काफी राहत दी गई है इस मुद्दे पर अब भाजपा प्रदेश की भूपेश सरकार को घेर रही है.शहर भाजपा अध्यक्ष विजय साहू ने कहा की केंद्र की मोदी सरकार ने वैट कम कर देशवासियो को काफी राहत पहुँचाया है अब राज्य की कांग्रेस सरकार को जनता को राहत पहुँचाने तत्काल अपने वैट में  कटौती करना चाहिए. महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस हो हल्ला मचाती रही है अब केंद्र के समान ही पेट्रोल डीजल के दामों में कमी कर राहत प्रदान करे.उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में ही वैट टैक्स कम करने का वादा कर चुकी है तब किस बात का इंतजार है।इस समय पर भूपेश सरकार पेट्रोल पर 24 प्रतिशत और डीज़ल पर 23 प्रतिशत वैट टैक्स ले रही है और दो रूपया प्रति लीटर अतिरिक्त राशि ले रही है।श्री साहू ने कहा की  उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस पर हर साल 12 सिलेंडरों पर  200 की सब्सिडी देकर गरीब व् मध्यम वर्ग को बड़ी राहत दी गयी है.यदि भूपेश सरकार जनता का भला चाहती है उन्हें राहत पहुँचाना चाहती है तो तत्काल पेटोल डीजल का वैट घटाना चाहिए.



शहर भाजपा महामंत्रीद्वय नीलेश लुनिया,अखिलेश सोनकर ने कहा की केंद्र की मोदी सरकार द्वारा  पेट्रोल पर 8  डीजल पर 6 प्रतिशत एक्साइज ड्यूटी घटाई है इससे पेट्रोल के दाम अब 9.50 रूपए और डीजल के दाम 7 रूपए प्रति लीटर कम हो गया है.वही उज्जवला गैस में 200  रूपए की सब्सिडी यह देशवासियो को बड़ी राहत है.कांग्रेस,केंद्र सरकार पर हमेशा आरोप लगाने से नहीं चूकती  प्रदेश की कांग्रेस सरकार अब अपने हिस्से की वैट टैक्स में भी कटौती करे। केवल सियासी लाभ के लिए महंगाई का मुद्दा उठाना कांग्रेस का दोहरा चरित्र है.वर्त्तमान में छग  अत्यधिक वैट लेने वाले राज्यों में शामिल है जब पूर्व में भी केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल के दामों में बड़ी कटौती की गई थी तब भी भूपेश सरकार द्वारा पेट्रोल में मात्र  1 प्रतिशत और डीजल में मात्र 2  प्रतिशत की कमी की गई थी इससे स्पष्ट होता है की भूपेश सरकार जनता की हितैषी होने का ढोंग करती है.महामंत्रीद्वय ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाने के लिए वैक्सीन उपलब्ध कराने इसके अलावा लोगों को मुफ्त राशन वितरण करना, और अब पुनः पेट्रोल व डीज़ल की कीमतों में कमी करके लोगों को राहत देकर केंद्र सरकार ने एक बार फिर अनुकरणीय कार्य किया है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि केंद्र सरकार की तरह प्रदेश की कांग्रेस सरकार पेट्रोल, डीजल की कीमतों में तत्काल कमी लाये। उन्होंने  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार माना है।