बच्चों को विटामिन ’ए’ और आयरन फोलिक एसिड सिरप पिलाकर जिले में शिशु संरक्षण माह का आगाज किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डी.के.तुर्रे ने बताया कि स्थानीय इतवारी बाजार स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में नगरनिगम महापौर विजय देवांगन और जिला पंचायत सदस्य कविता बाबर द्वारा शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ किया गया। ज्ञात हो कि जिले में विटामिन ’ए’ सिरप के 75 हजार 999 और आयरन फोलिक एसिड के 80 हजार 468 हितग्राही बच्चे हैं। इस अवसर पर पार्षदगण, स्वास्थ्य अमला मौजूद रहा।