-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:- रायपुर रेंज आईजी ओपी पाल पहुंचे धमतरी,ली बैठक, अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने, कार्यों में कसावट लाने दिए सख्त निर्देश....


रायपुर रेंज के नवनियुक्त आईजी ओपी पाल गुरुवार को धमतरी के दौरे पर थे. धमतरी में आईजी ने सभी थाना प्रभारियों सहित पुलिस के एसपी एएसपी और सभी डीएसपी को एक साथ बिठाकर बैठक ली, जिले में पुलिस और पुलिसिंग का जायजा लिया. पुलिस की शिकायतों को और पुलिस के खिलाफ हुई शिकायतों पर भी चर्चा हुई, यह स्वाभाविक दौरा होता कि कोई आईजी नया पदभार ग्रहण करता है तो जिले के थानों से और अधिकारियों से मुखातिब होता है और जिले के कामकाज को समझने की कोशिश करता है, यह दौरा भी उसी सिलसिले की एक कड़ी थी.



 बाद में मीडिया से चर्चा करते हुए आईजी ओपी पाल ने पत्रकारों के सवाल के जवाब दिए, यहां बताना महत्वपूर्ण है क्योंकि ओम प्रकाश पाल, करीब 13 साल पहले धमतरी के एसपी का पद संभाल चुके हैं और यहां पर काफी अच्छा काम करके वह गए थे. अब इतने बरसों बाद जब वह उनके रेंज में धमतरी जिला आ रहा है तो उनके इस अनुभव का जिले की पुलिस को और पुलिसिंग को दोनों को लाभ होगा. उन्होंने खुद कहा कि इस जिले से मेरा रिश्ता बना हुआ है हमेशा से और पुलिसिंग में उसका भी मैं जरूर डालूंगा साथ ही साथ कई शिकायतें थी यहां के पुलिस वालों के खिलाफ उस पर भी उन्होंने पत्रकारों के सवाल का जवाब दिया और कहा कि शिकायतों की जांच की जाएगी अगर शिकायतें सही पाई जाती है तो बिल्कुल कड़ी कार्रवाई की जाएगी




बताया गया कि बैठक के दौरान बढ़ते अपराध एवं अनैतिक गतिविधियों,नशे जुआ,सट्टा के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने समेत बेहतर पुलिसिंग को लेकर निर्देश दिए गए। युवाओं में बढ़ती नशे के जाल को पूर्णता समाप्त करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया साथ ही नशे का सामान बेचने वालों पर भी सख्त कार्यवाही करने निर्देशित किया गया इसके अलावा आईजी रायपुर के द्वारा चोरी एवं चाकूबाजी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए ऐसे लोगों की पहचान कर उन्हें सूचीबद्ध कर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। जिले की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने पुलिस निरीक्षक के द्वारा लगातार कार्यवाही करने ब्लैक स्पॉट का पहचान करने तथा दुर्घटनाओं को रोकने आवश्यक कार्रवाई करने निर्देशित किया गया। अनुसूचित जाति जनजाति से संबंधित राहत राशि के प्रकरणों को त्वरित निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।वहीं अब काम में ढिलाई बरतने वालो पर भी कार्यवाही की जाएगी। गौरतलब है कि आईजी ओ.पी.पाल वर्ष 2007 से 2009 में धमतरी जिले के एसपी रह चुके हैं।