Ujjwala Yojana News: मोदी सरकार ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को प्रति सिलेंडर 200 रुपये की सब्सिडी देने का ऐलान किया है। इसके तहत करीब नौ करोड़ लाभार्थियों को 12 सिलेंडर तक सब्सिडी दी जाएगी। यह खबर आम उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत देने वाली है, क्योंकि इस महीने घरेलू रसोई गैस के दाम दो बार बढ़ चुके हैं। ताजा फैसले से सरकारी खजाने पर लगभग 6,100 करोड़ रुपये का बोझ आएगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फैसले के बाद ट्वीट किया, इस चुनौतीपूर्ण वैश्विक स्थिति में भी पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क कम करके और 200 रुपये प्रति गैस सिलेंडर सब्सिडी देकर आम लोगों को बड़ी राहत दी है।
केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल- डीजल ,सिलेंडर की कीमत में कमी करने पर आम जनता को बड़ी राहत मिली है लेकिन सरकारी खजाने पर भारी बोझ पड़ गया है।
पिछले चार महीनों से खुदरा महंगाई दर छह प्रतिशत की सीमा से ऊपर चल रही है। अप्रैल में खुदरा महंगाई दर 7.79 प्रतिशत के साथ आठ साल के अधिकतम और थोक महंगाई दर 15.08 प्रतिशत के साथ नौ साल के अधिकतम स्तर पर पहुंच गई। हालांकि, इस फैसले से सरकार पर वित्तीय दबाव बढ़ेगा