
पुलिस के अनुसार, आरोपी यौन कुंडा का शिकार है. दिल्ली पुलिस ने आरोपी के परिजनों को जांच रिपोर्ट की जानकारी दे दी है. वहीं, पुलिस अब पीड़िता को लेकर भी चिंतित है. पीड़िता की जांच में हालांकि वह निगेटिव आई है लेकिन उसकी दोबारा जांच कराई जाएगी.
पुलिस ने आठ वर्ष की मासूम से दुष्कर्म के आरोप में 30 वर्षीय राहुल के खिलाफ दुष्कर्म और पोक्सो की धारा में एफआईआर दर्ज की थी और उसे पलवल से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के रक्त नमूने को जांच के लिए अस्पताल भेजा गया, जिसकी रिपोर्ट गुरुवार को पुलिस को मिली. रिपोर्ट में डॉक्टर ने बताया कि राहुल को एड्स है. इस खुलासे के बाद पीड़ित बच्ची के भी एचआईवी पॉजिटिव होने की आशंका बढ़ गई है. पुलिस एक बार जांच के बाद एचआईवी को लेकर दोबारा पीड़िता की जांच कराएगी.
बच्ची की अस्पताल से छुट्टी मिली
दुष्कर्म की शिकार बच्ची को एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां उसका उपचार चल रहा था. हालत में सुधार होने के बाद बच्ची अस्पताल से घर आ गई. अभी उसके रक्त की जांच की गई है, जिसमें वह एचआईवी निगेटिव है. पुलिस का कहना है कि कुछ समय बाद दोबारा बच्ची के रक्त के नमूने की जांच की जाएगी, ताकि स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सके.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, आरोपी राहुल ने पूछताछ में 20 से अधिक महिलाओं से संबंध होने की बात स्वीकार की है. उसने बताया कि एचआईवी पॉजिटिव होने की जानकारी उसे पहले से थी लेकिन वह जान-बूझकर सभी को इस बीमारी से ग्रस्त करना चाहता था.