धमतरी-: प्रत्येक मुसलमान की अपने जीवन काल में एक दिली तमन्ना रहती है कि वह हज की यात्रा करने के लिए मक्का मदीने के दहलीज तक पहुंचे तथा दुआ करते हुए अपने नाम के समक्ष हाजी कहला कर दैनिक जीवन में वे सारी पाबंदियों को स्वीकार कर पालन करते हुए अपना बचा हुआ सफर तय कर जिसे शरीयत एक हाजी को हुकुम फरमाता है यही अरमान लिए नगर के मुस्लिम भाइयों का हज यात्रा की ओर जाने का सिलसिला प्रारंभ हो गया गोल बाजार उस्मानिया बाड़ा निवासी उमर उस्मान तथा उनकी धर्मपत्नी जब हज यात्रा के लिए विदा लिए तो उन्हें विदाई देने वालों के चेहरों में एक अलग ही नूर दिखाई दे रहा तथा सभी दुआ कर रहे थे उनकी सलामती पूर्ण यात्रा के लिए। इस अवसर के साक्षी बनने के लिए वार्ड की संवेदनशील पार्षद प्राची सोनी भी पहुंच कर एक जनप्रतिनिधि का धर्म निभाने के लिए नहीं चुकी, उन्होंने गुलदस्ता देकर उक्त हज यात्रियों का इस्तकबाल करते हुए उनसे गुजारिश की कि काबा वाले के दरबार में इबादत कर दुआ फरमाना की वतन मे अमन, चैन, शांति ,भाईचारा तथा यहां के निवासियों की सलामती सदैव बनी रहे..
श्रीमती सोनी ने सभी उपस्थित जनों से भी आग्रह पूर्वक कहा कि धर्म की नगरी धमतरी हमेशा समाज तथा अन्य क्षेत्रों को आपसी सौहार्दता को बढ़ाने की पैगाम देता आ रहा है और ऐसा धार्मिक भावनाओं से ओतप्रोत करने वाला अवसर हम सब की एकता को ,अपनत्व को तथा आपसी भाईचारे को प्रगाढ़ता प्रदान करता है उक्त अवसर पर गुलाम भाई उस्मान ,मोहन भाई सोनी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।