Dhamtari:- आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन मंगलवार 21 जून को किया जाएगा। जिला स्तर पर स्थानीय विंध्यवासिनी मंदिर स्थित सामुदायिक भवन परिसर में सुबह 7 से 8 बजे तक योग प्रदर्शन किया जाएगा। उप संचालक, समाज कल्याण से मिली जानकारी के मुताबिक विधायक सिहावा और उपाध्यक्ष, मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण डॉ. लक्ष्मी ध्रुव बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। साथ ही महापौर, नगरपालिक निगम धमतरी विजय देवांगन द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की जाएगी। इस दौरान जनप्रतिनिधि और अन्य लोग भी उपस्थित रहेंगे। इसी तरह पर्यटन स्थल गंगरेल बांध और ऐतिहासिक स्थल कण्डेल में भी सामूहिक योग प्रदर्शन किया जाएगा।
सोमवार, 20 जून 2022

Home
NEWS
DHAMTARI:: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को सामुदायिक भवन परिसर में आयोजित होगा जिला स्तर पर योगाभ्यास