-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:: नगर पंचायत आमदी में बाईपास सड़क निर्माण की उठी मांग, बसपा ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन


बहुजन समाज पार्टी जिला धमतरी द्वारा सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौपा गया आवेदन के माध्यम से आमदी नगर पंचायत क्षेत्र में हो रहे आये दिन सड़क दुघर्टना को लेकर बसपा ने बाईपास सड़क निर्माण कार्य की मांग की है बताया गया कि बढती आबादी के साथ वहां की सड़के सकरी होती जा रही है आय दिन सडक हादसा होता है वहां बाईपास बनने से सडक हादसों में कमी आएगी 



बसपा जिलाध्यक्ष आशीष रात्रे ने बताया कि दुर्ग मेन रोड होने के कारण बड़ी-बड़ी गाड़ियाँ चलने के कारण लगातार सड़क दुर्घटनायें होती रहती है,जिससे क्षेत्र के नागरिकों में भारी आक्रोश बढ़ता जा रहा है, उन्होंने कहा कि हाल ही में आंगनबाड़ी जा रहे 3 बर्षीय बालक लिकेश साहू को रेत से भरे तेज रफ्तार हाईवा ने अपनी चपेट में ले लिया इस दुर्घटना में बच्चे का शरीर कई टुकड़ों में बंट गया, आक्रोशित ग्रामीणों ने डेढ़ घण्टे तक स्टेट हाईवे पर चक्का जाम भी किया था उनका कहना है कि जिले में लगातार आये दिन सड़क दुघर्टना होती जा रही है, खासकर रेत से भरे तेज रफ्तार हाईवा के कारण सडक दुर्घटनाये ज्यादा हो रही है.पिछले दिनों आमदी नगर पंचायत में सड़क दुघर्टना में एक मासूम बच्चे की जान चले गई.शासन प्रशासन अगर इस ओर ध्यान नही देती है तो भविष्य में कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है इस पर प्रशासन को ध्यान देना चाहिए है जनहित में तत्काल बाईपास निर्माण करना चाहिए. वही इस सम्बन्ध में डिप्टी कलेक्टर उमा राज का कहना है कि बहुजन समाज पार्टी का आवेदन प्राप्त हुआ है जिसे पीडब्लूडी को कार्यवाही के लिए भेज दिया गया है 



इस अवसर प्रमुख रूप से बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष आशीष रात्रे, जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र पटेल, महासचिव अशोक मेश्राम, रुपेन्द्र साहू विधानसभा महासचिव उपस्थित थे