-->

DNA UPDATE

Navjot singh sidhhu admitted:: कांग्रेस नेता एवं पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिद्धू को लीवर की समस्या होने पर अस्पताल में कराया गया भर्ती.....

कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू को लीवर से जुड़ी समस्या सामने आने के बाद सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें चंडीगढ़ पीजीआई के नेहरू अस्पताल एक्सटेंशन के हेप्टोलॉजी वार्ड में एडमिट किया गया है. डॉक्टर्स के मुताबिक सिद्धू फिलहाल उनकी निगरानी में हैं. उनकी हालत अभी स्थिर है.

बता दें कि इससे पहले उन्हें सोमवार सुबह हेप्टोलॉजी टेस्ट के लिए पीजीआई चंडीगढ़ लाया गया था. यहां से उन्हें ले जाने के बाद एक बार फिर से सिद्धू को दोबारा पीजीआई लाया गया. जानकारी के अनुसार सुबह जो उनके टेस्ट हुए थे, उसमें किसी तरह की परेशानी देखते हुए सिद्धू को दोबारा पीजीआई लाया गया है. जिसके बाद उन्हें हेप्टोलॉजी विभाग में दाखिल किया गया है.
सिद्धू फिलहाल डॉक्टर की निगरानी में हैं. उनकी हालत अभी स्थिर है.